Create your Account
Paris Olympics 2024 Day 5 : बॉक्सिंग में लवलीना, तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने क्वॉर्टरफाइनल में बनाई जगह, लक्ष्य सेन-पीवी सिंधु जीते
- Rohit banchhor
- 31 Jul, 2024
Paris Olympics 2024 Day 5 : पेरिस। ओलंपिक के पांचवे दिन भारत का बैडमिंटन, तीरंदाजी और मुक्केबाजी में प्रदर्शन जबरदस्त रहा।
Paris Olympics 2024 Day 5 : पेरिस। ओलंपिक के पांचवे दिन भारत का बैडमिंटन, तीरंदाजी और मुक्केबाजी में प्रदर्शन जबरदस्त रहा। महिला बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने एस्तोनिया की कुबा को हरा दिया। इस जीत के साथ सिंधु ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। वहीं दूसरे मुकाबले में लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हरा दिया।
Paris Olympics 2024 Day 5 : बता दें कि महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने राउंड 32 में नीदरलैंड्स की क्विंटी रोफेन को 6-2 से हरा दिया। उन्होंने 4 में से 3 सेट जीते। जिसके बाद वह प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई। इससे पहले सिंगल्स में दीपिका कुमारी ने इस्टोनिया की रीना परनात को हराया था।
Paris Olympics 2024 Day 5 : लवलीना बोरगोहेन पहुंची क्वार्टर फाइनल में-
महिला बॉक्सिंग 75 किलोग्राम भार कैटगरी में लवलीना बोरगोहेन ने राउंड 16 का मुकाबला जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में भी क्वालिफाई किया। उन्होंने नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड को 5-0 से हराया। लवलीना बोरगोहेन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला चीन की बॉक्सर ली कियान से 4 अगस्त को दोपहर 3 बजे होगा। लवलीना बोरगोहेन मेडल से सिर्फ एक कदम दूर हैं। अगला मुकाबला जीतते ही उनका मेडल पक्का हो जाएगा।
Paris Olympics 2024 Day 5 : भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल में पहुंच गए। ऐसा करने वाले स्वप्निल कुसाले पहले भारतीय शूटर बन गए हैं। फाइनल में टॉप 8 निशानेबाजों को जगह मिली है। स्वप्निल 7वें स्थान पर रहे। फाइनल 1 अगस्त को दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा। इधर, महिला टेबल टेनिस सिंगल्स में श्रीजा अकुला ने राउंड ऑफ 32 में 5वां गेम जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने 3-2 से बढ़त ले ली। एक गेम और जीतते ही श्रीजा अकुला अगले राउंड में पहुंच जाएंगी।
Related Posts
More News:
- 1. India-Australia Economic Partnership: भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक साझेदारी को नई गति देने की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीयूष गोयल
- 2. CG News : न्यायालय में पुलिस की आंखों में धूल झोंककर आरोपी फरार, तलाश में जुटी टीम
- 3. Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, अभी सिडनी में ही रहेंगे; जानें अब कैसी है तबियत और कब लौटेंगे भारत?
- 4. MP News : शहडोल में नशे का बड़ा नेटवर्क फेल, यूपी और रीवा से स्मैक तस्करी करते 3 गिरफ्तार
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

