अब परीक्षाओं की बारी : फरवरी से शुरू होने जा रही पांचवी-आठवीं की परीक्षाओं को लेकर तैयारी, 23 तक होगा सत्यापन...

- Rohit banchhor
- 05 Jan, 2025
इसको देखते वार्षिक परीक्षा 2024-25 के लिए परीक्षा पोर्टल आरएसकेएमपी पर शालावार, कक्षावार, छात्र पंजीयन 6 जनवरी से शुरू हो रहा है।
MP News : भोपाल। 24 फरवरी से कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इसको देखते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र तैयारियों में जुट गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के सभी सरकारी,मान्यता प्राप्त प्राईवेट स्कूल,अनुदान प्राप्त शाला और डाईस कोड प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों का परीक्षा पोर्टल पर पंजीयन और सत्यापन करने के लिए स्कूलों को पत्र लिखा है। सोमवार से यह पंजीयन शुरू होने जा रहा है।
MP News : गौरतलब है कि बीते सालों में वार्षिक परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वितरण में शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ी। केन्द्र ने स्पष्ट कर दिया है कि पोर्टल पर गलत जानकारी दर्ज करने पर पूरी जवाबदेही संबंधित शाला की होगी। क्योंकि पोर्टल पर दर्ज जानकारी के अनुसार ही प्रश्नपत्रों का वितरण होगा। दरअसल कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। इसको देखते वार्षिक परीक्षा 2024-25 के लिए परीक्षा पोर्टल आरएसकेएमपी पर शालावार, कक्षावार, छात्र पंजीयन 6 जनवरी से शुरू हो रहा है।
MP News : राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश के सभी स्कूलों को लिखे पत्र में बताया कि सबसे पहले समग्र आईडी प्राप्त छात्रों का पंजीयन और सत्यापन किया जाएगा। यह सत्यापन 6 से 23 जनवरी तक चलेगा। वहीं जिन विद्यार्थियों की समग्र आईडी नहीं है, यानि जो दूसरे प्रदेश के छात्र हैं, उनके लिए पोर्टल पर पंजीयन व सत्यापन की सुविधा 20 से 23 जनवरी तक रहेगी। यह छात्र पंजीयन व सत्यापन शासकीय शालाओं के लिए संस्था के शिक्षा और अशासकीय शालाओं व मदरसा के लिए शालाओं को दी गई लॉगइन आईडी के माध्यम से होगा।