MP News : समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ के गायब रहने पर भड़के प्रभारी मंत्री, कहा-ऐसे अफसर को हटाया जाए
- Rohit banchhor
- 21 Sep, 2024
शहर की सड़कों की स्थिति भी काफी खस्ताहाल है, जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने चिंता व्यक्त की है।
MP News : भोपाल। भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने शुक्रवार को जिले की पहली समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। यह बैठक कलेक्टोरेट में आयोजित की गई, जहां मंत्री काश्यप ने जिले के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने गांवों की जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाने की योजना बनाई है। जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने सड़कों के सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को आवेदन भी दिया है।
MP News : शहर की सड़कों की स्थिति भी काफी खस्ताहाल है, जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने चिंता व्यक्त की है। वही बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ किरोड़ीलाल मीना गायब रहे। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मीटिंग में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर काफी असंतोष था। सीईओ भी मौजूद नहीं थे, यह ठीक नहीं है। सभी जनप्रतिनिधियों की ओर से निर्देश दिए हैं कि इस तरह के अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए। कलेक्टर से कहा है कि सीईओ के बारे में उचित निर्णय लें।
MP News : इधर, सांसद आलोक शर्मा और विधायक रामेश्वर शर्मा भी सीईओ के गायब होने पर भड़क उठे। प्रभारी काश्यप ने कहा, भोपाल के विकास के कार्यों और योजनाओं को लेकर नया कीर्तिनाम बनाएंगे। स्मार्ट सिटी के लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में मीटिंग करेंगे। जिसमें स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का रिव्यू करेंगे। भोपाल के प्राइवेट स्कूल में बच्ची से रेप के मामले को लेकर मंत्री काश्यप ने कहा कि कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। आगे से ऐसी घटना न हो, इसके लिए बड़े प्रयास किए जाएंगे।