MP News : भाजपा नेता की बात पर टीआई के चेंबर में आग बबूला हुए एसआई, फाड़ ली अपनी वर्दी
- Rohit banchhor
- 16 Sep, 2024
इस बीच ASI अपनी वर्दी फाड़ रहे हैं। ASI के ऐसा करते ही सभी उसे रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के सिंगरोली में एसआई का टीआई के चेंबर में वर्दी फाड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है की स्थानीय पार्षद और भाजपा नेता ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी। जिससे वह अपना आपा खो बैठे और उन्होंने थाना प्रभारी के चेंबर में ही अपनी वर्दी फाड़ ली। पूरा मामला कोतवाली थाना के अंदर टीआई के चेंबर का है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
MP News : दरअसल सिंगरौली में नाली को लेकर विवाद चल रहा था,मामला थाने तक पहुंचा तो नाली विवाद को लेकर टीआई के चेंबर में चर्चा शुरू हुई। उसी दौरान पार्षद पति अर्जुन गुप्ता टीआई व नगर निगम के अधिकारियों के सामने ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। जिस वजह से ASI ने अपना आपा खोते हुए वर्दी फाड़ दी। ये मामला आठ महीने पुराना बताया जा रहा है। लेकिन घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया,जो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यहां पुलिस विभाग के अफसर, नगर निगम के अफसर और कुछ नेताओं की मौजूदगी है।
MP News : इस बीच ASI अपनी वर्दी फाड़ रहे हैं। ASI के ऐसा करते ही सभी उसे रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में राजनीति भी गर्मा गई है। एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया के X हैंडल पर लिखा है कि-यह सत्ता की हनक है, भाजपा के पार्षद की धमक देखिए, एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई। प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है, अपराध अनियंत्रित है, अपराधी बेख़ौफ़ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाब में है। इधर इस घटना को हुए 7 महीने से ज्यादा का वक़्त हो गया।
MP News : वर्दी फाड़ने के मामले में एसपी ने ASI पर कार्रवाई भी की थी। इतने वक़्त के बाद ये वीडियो लीक होने से अब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज लीक मामले की जांच करने के निर्देश एसपी निवेदिता गुप्ता ने दे दिए है।

