MP News : कान्हा के जंगलों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत का माहौल
MP News : मंडला। कान्हा नेशनल पार्क से सटे जंगलों में लगातार दूसरे दिन कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। थाना खटिया अंतर्गत चौकी टाटरी के सुरपाठी जंगल में गुरुवार को एक 65 वर्षीय पुरुष का नर कंकाल फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान नैन सिंह मरावी के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक, नैन सिंह करीब दो महीने पहले जंगल जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटे। इस संबंध में परिजनों ने चौकी टाटरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और कपड़ों के आधार पर पहचान की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शव काफी पुराना है और पैर के हिस्से को जंगली जानवरों द्वारा नोचने के निशान मिले हैं, जिससे मौत का मामला और भी रहस्यमय हो गया है।
पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण, इसे लेकर जांच जारी है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भी कान्हा के जंगल क्षेत्र में रेत में दबा एक महिला का कंकाल बरामद हुआ था। लगातार दो दिनों में कंकाल मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।

