MP News: विधायक दल की बैठक में बीजेपी ने ढूंढी विपक्ष के सवालों की काट, सीएम बोले-5 साल का विजन डाक्यूमेंट बनाकर करें कार्य

- VP B
- 04 Jul, 2024
सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन एवं जल संरक्षण व पौधारोपण के प्रति जनजागरण अभियान भी चलाएं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है।
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। इस बीच देर शाम राजधानी भोपाल के सीएम हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सभी विधायकों से 121 चर्चा कर अपने-अपने क्षेत्र में 5 साल का विजन डाक्यूमेंट तैयार कर काम करने की हिदायत दी। सत्र के दौरान सदन में विपक्ष द्वारा उठाएं जा रहे करारे सवालों के जवाब देने की रणनीती भी तैयार की गई। बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विधायकगण अपने विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लक्ष्य को लेकर जुटें।