MP News : अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 9 देसी पिस्टल और 15 मैगजीन जब्त

MP News : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 9 देसी पिस्टल और 15 मैगजीन बरामद किए हैं। गिरफ्तार तस्कर खरगोन से इन हथियारों को ग्वालियर सप्लाई करने की फिराक में था।
MP News : मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियारों के साथ ग्वालियर जाने की तैयारी में है। इस सूचना के आधार पर एसीपी आदित्य पटले और लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने देवास बाईपास पर नाकाबंदी कर संदिग्ध की तलाश शुरू की।
मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने धार निवासी कमल ठाकुर को पकड़ा, जो बस से ग्वालियर जा रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से 9 देसी पिस्टल और 15 मैगजीन बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कमल ठाकुर सिकलीगरों से ये अवैध हथियार लेकर ग्वालियर में किसी अन्य व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था।
MP News : तस्करी के नेटवर्क का खुलासा जल्द पुलिस के अनुसार, कमल ठाकुर इस तस्करी की कड़ी में केवल एक मध्यस्थ है। पुलिस अब उससे पूछताछ के लिए रिमांड लेने की तैयारी कर रही है, ताकि हथियार तस्करी के इस नेटवर्क का पूरी तरह पर्दाफाश किया जा सके। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि ये हथियार कहां से आए और इन्हें ग्वालियर में किसे सप्लाई किया जाना था।