MP News : न्यायालय परिसर में आदतन अपराधी ने खाया ज़हर, अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा
- Rohit banchhor
- 19 Jan, 2026
आरोपी पेशी के लिए न्यायालय पहुंचा हुआ था, इसी दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
MP News : पिपरिया। सोमवार को नगर के समीपस्थ ग्राम हथवांस निवासी आदतन अपराधी छोटू पिता कमल बाथरे ने न्यायालय परिसर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी पेशी के लिए न्यायालय पहुंचा हुआ था, इसी दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल छोटू को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी के परिजन अस्पताल परिसर पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख स्टेशन रोड थाना प्रभारी आदित्य सेन और मंगलवारा थाने के एसआई राजेंद्र कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद आरोपी को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी छोटू बाथरे आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ मंगलवारा थाना क्षेत्र में अड़ीबाजी, लूट और मारपीट सहित करीब 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया गया कि बीती रात आरोपी ने फरियादी सुनीता की दुकान पर पहुंचकर अड़ीबाजी की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 119(1), 326(जी), 296(बी), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वहीं, न्यायालय के आदेश पर स्टेशन रोड थाना में आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का भी मामला पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

