MP News: मध्यप्रदेश में शुरू हुआ किसान कल्याण वर्ष-2026, CM यादव ने इन दो ऐप का भी किया शुभारंभ, खाद की लाइन खत्म, मोबाइल पर मिलेगी सूचना
MP News: भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जंबूरी मैदान में कृषक कल्याण वर्ष-2026 के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने घोषणा की कि अब किसानों को खाद के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। खाद उपलब्धता की सूचना सीधे मोबाइल मैसेज के जरिए मिलेगी। साथ ही, कोदो-कुटकी की एमएसपी पर खरीदी शुरू हो गई है और सरसों को भावांतर योजना में शामिल करने के प्रयास जारी हैं।
MP News: मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जो पूरा वर्ष किसान कल्याण को समर्पित कर रहा है। किसानों की आय बढ़ाने और लागत घटाने के लिए फसल विविधिकरण, प्राकृतिक खेती और आधुनिक तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम में “ई-विकास वितरण” एवं “कृषि उर्वरक आपूर्ति समाधान” ऐप का शुभारंभ किया गया।
MP News: कार्यक्रम की शुरुआत “भगवान किसान बलराम” के जयकारे से हुई। मुख्यमंत्री ने 16 विभागों को एक मंच पर लाकर किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने केन-बेतवा, पार्वती-कालीसिंध जैसी परियोजनाओं से 25 जिलों में 16 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई की जानकारी दी। किसानों को उद्योगपति बनाने के लिए डेयरी, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण में सब्सिडी दी जाएगी।
MP News: तीन साल में 30 लाख किसानों को सोलर पंप, फूड पार्क और डिंडौरी में श्रीअन्न अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा। ग्वालियर में सरसों तथा उज्जैन में चना अनुसंधान केंद्र भी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर जोर दिया।

