MP News : सीधी दौरे पर CM डॉ. मोहन यादव: 213 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन, उद्योग और रेल कनेक्टिविटी का दिया आश्वासन
MP News : सीधी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सीधी जिले के सिंहावल विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न विभागों के हितग्राहियों के प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से 213 करोड़ रुपये की लागत से तैयार विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
MP News : मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि सीधी जिले में साढ़े 11 करोड़ रुपये की लागत से बगिया का निर्माण किया जा रहा है, जिससे हरियाली बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और श्री अन्न (मिलेट्स) योजनाओं के तहत सरकार किसानों से फसल खरीदेगी, साथ ही उन्हें बोनस भी प्रदान किया जाएगा।
MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीधीवासियों को भरोसा दिलाया कि जिले को जल्द ही भोपाल से रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीधी में आने वाले समय में उद्योगों का विकास किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
MP News : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत भवन निर्माण का भूमि पूजन किया और जिले में कॉलेज स्थापना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है, ताकि सीधी जिले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

