Ladakh: लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान हादसा, नदी पार करते समय अचानक बढ़ा जलस्तर, सेना के पांच जवान बहे
- Ved Bhoi
- 29 Jun, 2024
Ladakh: लद्दाख: लद्दाख से दुखद खबर सामने आ रही है. यहां टैंक अभ्यास के दौरान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है
Ladakh: लद्दाख: लद्दाख से दुखद खबर सामने आ रही है. यहां टैंक अभ्यास के दौरान हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि, नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया. जिसके चलते ये हादसा हुआ है. इस घटना में सेना के पांच जवानों के लापता हो जानें की खबर है. उनके लिए बचाओ अभियान शुरू हो गया है.
Ladakh: इस मामले पर अधिकारीयों ने कहा, शनिवार तड़के सुबह लद्दाख के न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास T-72 टैंक में बैठकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए.
Ladakh: उन्होंने आगे बताया कि, दुर्घटना लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के करीब रात एक बजे के आस पास एक अभ्यास के दौरान हुआ. नदी पार करते समय अचानक बाढ़ आ गई. इसके कारण टी-72 टैंक डूब गया, जिसमें पांच जवान सवार थे. जिसके बाद बचाव अभियान शुरू चलाया जा रहा है.