पतरापाली में मजदूर नेता गनपत चौहान का गृह प्रवेश, अजीत सिंह भोगल ने किया उद्घाटन

CG News : गौरीशंकर गुप्ता, घरघोड़ा। मजदूर नेता और समाजसेवी गनपत चौहान ने ग्राम पतरापाली में अपने नए आशियाने सूर्या हाउस का गृह प्रवेश समारोह बुधवार को आयोजित किया। इस अवसर पर उनके बाल सखा अजीत सिंह भोगल, जो बिलासपुर के गुरु तेग बहादुर शिक्षण समिति के अध्यक्ष हैं, ने फीता काटकर गृह प्रवेश किया। समारोह में ढोल-नगाड़ों और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक कर्मा नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया, और आतिशबाजी और पुष्पहार से माहौल को और भी आत्मीय बना दिया गया।
CG News : गनपत चौहान ने एसईसीएल बरौद उपक्षेत्र में सेवा पूरी करने के बाद पतरापाली में स्थायी रूप से बसने का निर्णय लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजीत सिंह भोगल ने कहा कि उन्होंने चाहा था कि गनपत चौहान रिटायरमेंट के बाद बिलासपुर में बसें, लेकिन इस क्षेत्र के प्रति उनके जुड़ाव और ग्रामीणों की सेवा के जज्बे ने उन्हें अपना निर्णय बदलने पर मजबूर कर दिया।

CG News : ग्राम पंचायत फगुरम के सरपंच गुलाब सिंह राठिया और नारायण सिंह राठिया ने गनपत चौहान की सादगी और समर्पण की सराहना की। उन्होंने उन्हें छत्तीसगढ़ के गांधी के रूप में संबोधित किया और समाज के गरीब किसान और मजदूरों के लिए उनके निरंतर संघर्ष की सराहना की। इस अवसर पर बबलू राजपूत, लक्ष्मण श्रीवास, बुजु वर्मा, और पीके नायडू ने भी अपने विचार व्यक्त किए और क्षेत्र के विकास में गनपत चौहान के योगदान की सराहना की।
CG News : गृह प्रवेश कार्यक्रम में पतरापाली के सरपंच आमा लाल राठिया, पूर्व सरपंच राम कुमार राठिया, पूर्व जनपद सदस्य बरत कुमारी, नोहर सिंह, चौहान समाज के घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ चौहान, सिरोत्तम चौहान, और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहन चौहान ने किया और आभार ज्ञापन मालती चौहान ने व्यक्त किया।