Kaushalya Mata Mandir: चंद्रखुरी कौशल्या माता मंदिर में जल्द स्थापित होगी भगवान श्री राम की नई प्रतिमा, मंत्री ने बताया शुभ मुहूर्त
Kaushalya Mata Mandir: रायपुर: छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति (14 जनवरी) के बाद चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर में भगवान राम की नई मूर्ति पहुंचेगी और पूरे विधि-विधान के साथ स्थापित की जाएगी। मूर्ति पूरी तरह तैयार है और मध्य प्रदेश के मूर्तिकार को पूरा भुगतान कर दिया गया है।
Kaushalya Mata Mandir: चंद्रखुरी को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है। यहां माता कौशल्या मंदिर परिसर में कांग्रेस शासनकाल में एक बड़ी मूर्ति स्थापित की गई थी, लेकिन उसके चेहरे के अनुपात को लेकर भाजपा ने गंभीर आपत्ति जताई थी। राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद पुरानी मूर्ति हटाकर नई मूर्ति लगाने का निर्णय लिया गया।
Kaushalya Mata Mandir: मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन भुगतान में देरी के कारण काम रुक गया था। अब सभी बकाया राशि चुका दी गई है और मूर्ति का अंतिम कार्य पूरा हो चुका है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मूर्ति रायपुर पहुंचते ही स्थापना की तिथि तय कर दी जाएगी।

