Breaking News
:

P Chidambaram on India alliance: कांग्रेस नेता ने माना-बिखर गया इंडिया गठबंधन…बीजेपी सबसे मजबूत पार्टी

India alliance has disintegrated, BJP is strongest party: P Chidambaram

P Chidambaram on India alliance: नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर नेता और स्पोक पर्सन पी चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष ने सत्तारुढ़ भाजपा का मुकाबला करने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

P Chidambaram on India alliance: नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर नेता और स्पोक पर्सन पी चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष ने सत्तारुढ़ भाजपा का मुकाबला करने के लिए बनाए गए इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ही सवाल उठाया है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि इंडिया गठबंधन अभी भी बरकरार इसका मुझे यकीन नहीं है। अब उनके इस बयान के बाद सियासी बवाल मचना तय है और निश्चित रूप से भाजपा इसका फायदा लेना चाहेगी।


P Chidambaram on India alliance: क्या कहा चिदंबरम ने


चिदंबरम ने सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की किताब ‘कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट’ के विमोचन के अवसर पर बोलते हुए कहा, इंडिया गठबंधन भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है जितना मृत्युंजय सिंह यादव कहते हैं। उनको लगता है कि इंडिया गठबंधन अभी भी बरकरार है। मुझे यकीन नहीं है। उन्होंने कहा कि शायद सलमान खुर्शीद इसका जवाब दे सकते हैं क्योंकि वे इंडिया गठबंधन की वार्ता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आगे कहा कि अगर इंडिया गठबंधन पूरी तरह से बरकरार है, तो मुझे बहुत-बहुत खुशी होगी, लेकिन ये कमजोर लगता है। इसे एक साथ रखा जा सकता है। अभी भी वक्त है। अभी भी कुछ घटनाएं घटित होंगी।


P Chidambaram on India alliance: बीजेपी की तारीफ


चिदंबरम ने कहा कि, अगर आप भाजपा की मजबूत मशीनरी से मुकाबला करना चाहते हैं, तो मेरे अनुभव में, इतिहास को पढ़ने के मेरे अनुभव में, कोई भी राजनीतिक पार्टी इतनी मजबूत तरीके से संगठित नहीं हुई है जितनी बीजेपी है। हर विभाग में, यह मजबूत है। यह कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी नहीं है। बता दें कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद इंडिया ब्लॉक को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, हालांकि वे इंडिया ब्लॉक का हिस्सा थे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us