Fire in Surat cloth market: सूरत के कपड़ा मार्केट में भीषण आग, 800 दुकानें कराई गई बंद,पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा,मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद, 24 घंटे में दूसरी बार लगी आग

- Pradeep Sharma
- 27 Feb, 2025
Fire in Surat cloth market: गुजरात के सूरत शहर के शिवशक्ति कपड़ा बाजार में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भीषण आग लग गई है। यह आग इतनी ज्यादा फैली है कि इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है और आसपास की 800 दुकानें
सूरत। Fire in Surat cloth market: गुजरात के सूरत शहर के शिवशक्ति कपड़ा बाजार में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भीषण आग लग गई है। यह आग इतनी ज्यादा फैली है कि इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है और आसपास की 800 दुकानें बंद कर दी गई हैं। फिलहाल मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगी हुई हैं और अधिकारी इसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है।
Fire in Surat cloth market: पुलिस ने इलाके को कराया खाली
पुलिस ने इलाके को खाली करवा लिया है ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर न रहे और आग के प्रभाव से बच सके। आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस की बड़ी टीम यहां तैनात की गई है, ताकि किसी तरह का और नुकसान न हो। स्थानीय पुलिस अधिकारी, DCP भागीरथ गढ़वी ने बताया कि सभी बचाव टीमें मौके पर हैं और दुकानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस भी तैनात है।
Fire in Surat cloth market: इससे पहले, मंगलवार को भी इसी इमारत के बेसमेंट में आग लगने की खबर आई थी। उस समय आग की चपेट में आने से एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि बेसमेंट में कपड़े रखे हुए थे और आग पर कुछ घंटों में काबू पा लिया गया था। लेकिन, अब यह दूसरी बार आग लगने से स्थिति और गंभीर हो गई है।