दल्ली राजहरा बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग, बाल बाल बची ड्राइवर और कंडक्टर की जान

बालोद: जिले के दल्ली राजहरा बस स्टैंड पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां खड़ी बस में अचानक आग लग गई, जिसके बाद वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह बस दल्ली राजहरा से मानपुर जाने वाली थी। घटना के वक्त बस में ड्राइवर और कंडक्टर सो रहे थे। आग की लपटें देख दोनों ने फौरन बस से छलांग लगाई और अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में बस राख में तब्दील हो गई। सूचना पर पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन बस को बचाया नहीं जा सका। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर और कंडक्टर की सजगता से बड़ा हादसा टल गया, दोनों सुरक्षित हैं।