शादी समारोह में गया था परिवार, दो सगे भाइयों ने रेकी कर घर कर दिया साफ, पांच लाख का माल जब्त
भोपाल। टीलाजमालपुरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से पांच लाख रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। घटना के वक्त परिवार शादी समारोह में गया था। रैकी के बाद आरोपियों ने चोरी की थी। टीलाजमालपुरा थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने बताया कि लता सिरमोरिया पति मनोज सिरमोरिया गली नंबर चार कबीटपुरा में रहती हैं। सोमवार को लता ने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
उन्होंने बताया कि रविवार शाम को वह पति के साथ रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए छोला मंदिर गई थीं। अगले दिन सुबह 6 बजे घर लौटी तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी का लॉक टूटा था। उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात कीमती 5 लाख के चोरी हो चुके थे।
मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर दो सगे भाई अजहर अली (22) पिता अनवर अली, सरवर अली (24) पिता अनवर अली निवासी बागमुफ्ती साहब कबीटपुरा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनसे चोरी का माल और नकद 5 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।