Family Garba 2024 : ओमाया गार्डन में होने जा रहा है सबसे बड़ा फैमिली गरबा, बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री सहित ये होंगी शामिल...
- Rohit banchhor
- 04 Oct, 2024
इस गरबा महोत्सव में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री की उपस्थिति कार्यक्रम को और भी खास बनाएगी।
Family Garba 2024 : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एलबीटी इवेंट एंड प्रमोशन के द्वारा आयोजित किए जा रहे सबसे बड़े फैमिली गरबा इवेंट की तैयारियां जोरों पर हैं। यह भव्य कार्यक्रम वीआईपी रोड स्थित ओमाया गार्डन में 9 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होगा।

Family Garba 2024 : इस गरबा महोत्सव में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री की उपस्थिति कार्यक्रम को और भी खास बनाएगी। साथ ही, इंडियन आइडल फेम सिंगर तोरसा सरकार, अभिलाषा अग्रवाल और ऐश्वर्या भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगाएंगी। इस आयोजन को एशियन न्यूज़ और न्यूज़ प्लस 21 का सहयोग प्राप्त है, जिन्होंने मीडिया पार्टनर के रूप में इस बड़े इवेंट से जुड़कर इसे और भी व्यापक रूप दिया है।

Family Garba 2024 : इस कार्यक्रम का आयोजन पारिवारिक माहौल को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जहां लोग अपने परिवारों के साथ गरबा का आनंद उठा सकेंगे। इवेंट आयोजक तापेश बंजारी ने बताया कि रायपुर में इस तरह का आयोजन पहली बार इतने भव्य तरीके से किया जा रहा है, जिसमें लोगों को मनोरंजन और पारिवारिक एकता का भरपूर अनुभव मिलेगा।

