आर्मी की भर्ती परीक्षा देने पहुंची झारखंड की फर्जी अभ्यर्थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- VP B
- 16 Oct, 2024
अब इसकी भोपाल में दूसरी परीक्षा थी।सूबेदार ने प्रवेश पत्र जांच करने के दौरान दो युवतियों रुपा और रीमा को पकड़ा जिनके रोल नंबर एक जैसे थे।
MP News : भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित सुलतानिया इनफेंट्री भोपाल में आर्मी भर्ती परीक्षा देने आई एक युवती को फर्जी रोल नंबर के साथ पकड़ा है। युवती झारखंड की रहने वाली है। सूबेदार परीक्षा से पहले जब छात्रों के रोल नंबर की जांच कर रहे थे तो दो छात्राओं के रोल नंबर एक जैसे मिले, रोल नंबर पर फोटो और नाम बदला हुआ था, लेकिन रोल नंबर एक जैसा था। सूबेदार ने युवती के खिलाफ शिकायत कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार को सुलतानिया इनफेंट्री आर्मी भर्ती परीक्षा का दूसरा फेस चल रहा था। विगत 21 अप्रेल को इसकी पहली परीक्षा हो चुकी है।
MP News : अब इसकी भोपाल में दूसरी परीक्षा थी।सूबेदार ने प्रवेश पत्र जांच करने के दौरान दो युवतियों रुपा और रीमा को पकड़ा जिनके रोल नंबर एक जैसे थे। सूबेदार ने जब आर्मी पोर्टल के साइबर सेल में पड़ताल की तो रीमा का प्रवेश पत्र सही और रूपा ने फर्जी प्रवेश पत्र बनवाया था। सूबेदार ने पुलिस को सूचना देकर रूपा को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया रूपा भारती रामगढ़, झारखंड की रहने वाली। रूपा से पूछताछ की तो उसने बताया कि 21 अप्रेल को पटना में आर्मी भर्ती परीक्षा में भी बैठी थी लेकिन वो फैल हो गई थी। जिसके बाद किसी ने उसको ये रोल नंबर उपलब्ध करवाया था जिसके बाद वो इस परीक्षा में बैठने के लिए भोपाल आ गई।