Crime News: गणेश मंदिर में चोरी, पूजा की आड़ में महिला ने उड़ाया चढ़ावा, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत
Crime News: भिलाई: छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-2 स्थित गणेश मंदिर में आस्था का अपमान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है। एक महिला ने पूजा-प्रार्थना का नाटक करते हुए मंदिर में रखा चढ़ावा, नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। उसकी पूरी हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
Crime News: सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 9 जनवरी को शाम करीब 4:16 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति मोटरसाइकिल पर महिला को लेकर मंदिर पहुंचा। बुजुर्ग बाहर बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि सिर ढककर आई महिला अंदर गई। उसने सबसे पहले चौखट पर माथा टेका, नंदी बाबा और माता की प्रतिमा को प्रणाम किया। फिर माता के चरणों में रखा चढ़ावा उठाकर पर्स में डाला।
Crime News: इसके बाद भगवान गणेश के सामने प्रणाम करने के बाद उसने चढ़ोत्तरी समेटी और पीछे रखे फोटो फ्रेम सहित अन्य सामान अपने झोले में भर लिया। निकलते समय सीढ़ियों पर भी सिर नवाया और बाहर आ गई। चोरी के बाद महिला बुजुर्ग की बाइक पर बैठने की कोशिश की, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। वह पैदल आगे निकल गई। कुछ देर बाद बुजुर्ग ने बाइक चालू की और आगे जाकर महिला को बिठाकर दोनों फरार हो गए।
Crime News: घटना की शिकायत मिलते ही छावनी थाना पुलिस ने अज्ञात महिला और उसके साथी बुजुर्ग के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान और तलाश कर रही है।

