Constable Recruitment Scam : आरक्षक भर्ती घोटाला में एक और महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, अब तक 16 आरोपी पकड़े गए...

Constable Recruitment Scam : राजनांदगांव। राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीके से अंक बढ़ाने के मामले में एक और आरोपी महिला आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस मामले में अब तक 8 पुलिस कर्मी, 5 टेकनीशियन टीम के सदस्य और 2 महिला अभ्यर्थियों सहित कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की विवेचना जारी है, और अन्य किसी के भी खिलाफ सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Constable Recruitment Scam : बता दें कि प्रार्थी के लिखित आवेदन पर थाना लालबाग में आरक्षक भर्ती संवर्ग में अभ्यर्थियों को मशीन में छेड़छाड़ कर अंक बढ़ाने की शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद मामले की विवेचना शुरू हुई। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मैसेज और गवाहों के बयान के आधार पर साक्ष्य जुटाए गए।
Constable Recruitment Scam : डिजिटल साक्ष्य और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर एक और आरोपी महिला आरक्षक काजल भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है। काजल भारद्वाज पति राकेश भारद्वाज, उम्र 26 वर्ष, निवासी थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम, स्थायी पता ग्राम ढोर, थाना जामुल, जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Constable Recruitment Scam : अब तक की कार्रवाई में 8 पुलिस कर्मी, 5 टेकनीशियन टीम के सदस्य, 2 महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। इस तरह आरक्षक भर्ती घोटाला में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला गंभीर है और इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।