CG Suspended : छत गिरने से छात्र की मौत पर सख्त कार्रवाई, महिला प्रधान पाठक निलंबित, 3 शिक्षकों को नोटिस
- Rohit banchhor
- 10 Jan, 2026
रामानुजगंज के वाड्रफनगर विकासखंड में हुए दर्दनाक हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है।
CG Suspended : रामानुजगंज। रामानुजगंज के वाड्रफनगर विकासखंड में हुए दर्दनाक हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन की छत गिरने से कक्षा 6वीं के छात्र की मौत के मामले में मिडिल स्कूल खुटनपारा की प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि तीन अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
यह हादसा 8 जनवरी 2026 को ग्राम शारदापुर में उस वक्त हुआ, जब स्कूल में मध्यान्ह भोजन का अवकाश चल रहा था। अवकाश के दौरान छात्र आलोक (11–12 वर्ष) अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास पहुंच गया। तभी अचानक भवन का छज्जा गिर पड़ा और आलोक मलबे में दब गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बच्चों को निर्माणाधीन भवन से दूर रखने और उनकी निगरानी में गंभीर लापरवाही बरती गई। जांच में प्रधान पाठक ममता गुप्ता को छात्रों पर उचित नियंत्रण और निगरानी न रखने का दोषी पाया गया।
संयुक्त संचालक शिक्षा ने इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 का उल्लंघन मानते हुए ममता गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय, रामचन्द्रपुर तय किया गया है और वे जीवन निर्वाह भत्ते की पात्र होंगी।

