CG News : खदान में हाइड्रोलिक सिलेंडर फटने से मजदूर की हुई मौत, दो घायल
- Rohit banchhor
- 16 Jan, 2026
हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
CG News : कोरबा। छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी कोयला खदानों में शामिल एसईसीएल कुसमुंडा में एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। खदान के भीतर काम के दौरान हाइड्रोलिक मशीन का सिलेंडर अचानक फट गया। तेज धमाके के साथ हुए इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय हाइड्रोलिक मशीन पर छह मजदूर काम कर रहे थे। अचानक हुए विस्फोट से पूरे खदान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घायल मजदूरों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान 23 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है, जो वाड्रफ नगर का निवासी था।
बताया जा रहा है कि संजय चार बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे के बाद मजदूरों और परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। नीलकंठ कंपनी पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की जा रही है।
दर्री सीएसपी विमल पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नीलकंठ कंपनी में कार्य के दौरान एक कर्मी की मौत हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

