Breaking News
:

CG News: बागबाहरा में पालक-शिक्षक बैठक: बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय और पालकों के मध्य प्रभावी समन्वय की पहल

CG News

CG News: बागबाहरा। बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय और पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से के.के. वर्मा (बी.ई.ओ.), रामता प्रसाद मन्नाडे (ए.बी.ई.ओ.) और भुपेश्वरी साहू (बी.आर.सी., बागबाहरा) के मार्गदर्शन में संकुल केन्द्र बागबाहरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला बागबाहरा, भानपुर, के.जी.बी.वी. सुनसुनिया, तेंदुलोथा, देहानीभाठा और शंकरपारा में पालक-शिक्षक की प्रथम बैठक आयोजित की गई।


CG News: बैठक के निरीक्षणकर्ता अधिकारी गिरीश कुमार चन्द्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बागबाहरा थे। उन्होंने संकुल समन्वयक भूपेन्द्र निराला के साथ संकुल केन्द्र बागबाहरा के सभी स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालक और शिक्षक दोनों को अवगत होना चाहिए, ताकि बच्चों को सतत प्रेरणा और सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। शिक्षकों और पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना बहुत ही जरुरी है, जिससे विद्यार्थी पढ़ाई और परीक्षा के प्रति तनाव या अवसादग्रस्त न हों।




CG News: उपसंचालक समाज कल्याण, महासमुन्द, संगीता सिंह ने पालकों से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार ड्रॉपआउट को रोकने में पालकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है। कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ जीवन के निर्धारित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।


CG News: संकुल समन्वयक भूपेन्द्र निराला ने पालकों के साथ घर के वातावरण, छात्रों की दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चों की बेझिझक अभिव्यक्ति, उनकी शैक्षिक प्रगति और परीक्षा, बस्तारहित शनिवार, बच्चों के आयु और कक्षा के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण की जानकारी, जाति, आय व निवास प्रमाणपत्र, न्योता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति, पॉक्सो एक्ट 2012 और अपार आई.डी. के बारे में विस्तार से चर्चा की।




CG News: शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, बागबाहरा की प्रभारी प्रधानपाठक वीणा साहू ने विद्यालय में प्रत्येक बच्चे की शैक्षिक और अकादमिक प्रगति पर पालकों के साथ चर्चा की। इस अभिनव पहल से पालक प्रसन्न नजर आए और उन्होंने बच्चों की दैनिक गतिविधियों की जानकारी शिक्षकों के साथ साझा की।


CG News: अंत में, उपसंचालक संगीता सिंह ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। बैठक को सफल बनाने में रक्षा साहू, मोनिका चंद्राकर, मोती राम मच्छाड़े, टीकमचंद निषाद, गुलशन कुमार, देवेन्द्र साहू, हरियर सिंह दीवान, संतोशी साहू, सुनीता ठाकुर, वीणा द्विवेदी और अनिल पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us