CG News: नितिन नबीन का कल नामांकन, सीएम विष्णुदेव साय आज रवाना होंगे दिल्ली
CG News: नई दिल्ली/रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज रात 8.45 बजे नियमित विमान से दो दिन के प्रवास पर दिल्ली जा रहे हैं। जहां वे कल, नए भाजपा अध्यक्ष नितिन नबीन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनकी वापसी का कार्यक्रम कल जारी होगा।
CG News: कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन निर्विरोध सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनेंगे। इस प्रक्रिया में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समेत, बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अधिसूचना के मुताबिक इस पद के लिए 19 जनवरी को नामांकन होगा और 20 जनवरी को नए अध्यक्ष के निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
CG News: चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 19 जनवरी को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। उसी दिन शाम चार से पांच बजे तक नामांकन की जांच होगी फिर इसके तत्काल बाद शाम पांच से छह बजे के बीच नामांकन वापस लिया जा सकेगा। एक से अधिक नामांकन की स्थिति में 20 जनवरी को ही मतगणना के बाद नए अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

