CG News : समोसा खाने से 7 लोग फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार, उल्टी और दस्त से परेशान
- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2026
प्रशासन ने महोत्सव में लगाए गए सभी खाने-पीने के स्टॉल्स की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
CG News : अंबिकापुर। अंबिकापुर के तातापानी महोत्सव में लापरवाही ने लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर दिया। महोत्सव के दौरान एक स्टॉल से समोसा खाने के बाद सात लोग अचानक बीमार पड़ गए। पीड़ितों को उल्टी, दस्त और तेज पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई और सभी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक, बीमार हुए सभी लोग उदयपुर के नवापारा इलाके के निवासी हैं। महोत्सव घूमने के दौरान इन्होंने वहां लगे एक स्टॉल से समोसा खरीदा। कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें तत्काल मेडिकल मदद लेनी पड़ी। अस्पताल में इमरजेंसी इलाज के बाद फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है, हालांकि डॉक्टरों की निगरानी जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर खाद्य स्टॉल की जांच शुरू कर दी है। समोसे में इस्तेमाल सामग्री, तेल की गुणवत्ता और साफ-सफाई को लेकर जांच की जा रही है। प्रशासन ने महोत्सव में लगाए गए सभी खाने-पीने के स्टॉल्स की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

