CG Crime : झूले की मामूली बात पर चाकू मारकर युवक की हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 15 Jan, 2026
एक विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।
CG Crime : खैरागढ़। ग्राम पिपलाकछार में आयोजित मंडई मेले की रौनक उस वक्त मातम में बदल गई, जब झूले में कूदने को लेकर हुए मामूली विवाद ने युवक की जान ले ली। इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस के मुताबिक घटना 13 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजे की है। मंडई मेले के दौरान बाजार चौक पर कुछ युवकों के बीच झूले को लेकर विवाद शुरू हुआ। झगड़ा बढ़ता देख 26 वर्षीय मोरध्वज पटेल बीच-बचाव के लिए आगे आया, लेकिन यही कोशिश उसके लिए जानलेवा साबित हो गई। आरोप है कि हेमचंद उर्फ हर्षू निषाद ने उस पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया।
हमले में गंभीर रूप से घायल मोरध्वज को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरागढ़ ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल फैल गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बीच-बचाव के दौरान मृतक की एक विधि से संघर्षरत बालक से कहासुनी हुई थी।
इसी दौरान उसने भीड़ का फायदा उठाकर चाकू से पेट पर जानलेवा वार किया। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी हेमचंद निषाद, निवासी अमलीडीह खुर्द, को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

