CG Crime : हत्या के बाद 5 लोगों को मारने की धमकी, कातिल ने खुद को बताया ‘कलयुग का कल्कि अवतार’

- Rohit banchhor
- 27 Feb, 2025
इस धमकी से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं।
CG Crime : कोरबा। जिले के नवापारा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के बाद कातिल ने दीवारों पर पांच और लोगों को मारने की धमकी लिख दी है। आरोपी ने खुद को ‘कलयुग का कल्कि अवतार’ बताते हुए गांव में शराब बंद करने की मांग की है। इस धमकी से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं।
CG Crime : बता दें कि दो दिन पहले नावापारा गांव में रामसिंह कंवर 60 वर्ष पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल रामसिंह का इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया। हत्या के बाद आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे, जिसमें उसने खुद को ‘कलयुग का कल्कि अवतार’ बताया और पांच अन्य लोगों को मारने की चेतावनी दी। आरोपी ने दीवार पर लिखा, “अगली वारदात पकरिया गांव में होगी और इस बार मोनू की बारी है।” इसके अलावा, उसने गांव में शराब बंद करने की मांग भी की है।
CG Crime : बताया जा रहा है कि हत्या वाले दिन भी आरोपी ने तीन स्थानों पर धमकी भरे संदेश लिखे थे। धमकी के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और दीवारों पर लिखे संदेशों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि दीवारों पर क्या लिखा गया है।
CG Crime : हम गांव के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और संदिग्धों की पहचान करने में जुटे हैं।” पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से दीवारों पर लिखे संदेशों का विश्लेषण शुरू कर दिया है। साथ ही, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।