CG Crime: काजल किन्नर हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाले पुलिस स्टाफ को मिली शाबाशी, एसपी ने किया सम्मानित
- Pradeep Sharma
- 23 Nov, 2024
CG Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के काजल किन्नर की हत्या कर उसकी लाश को बलौदाबाजार के पत्थर खदान में फेंक दिया
बलौदाबाजार। CG Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के काजल किन्नर की हत्या कर उसकी लाश को बलौदाबाजार के पत्थर खदान में फेंक दिया गया था। जिसके बाद बलौदाबाजार पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को इस केस से जुड़े पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
CG Crime: बता दें कि, 18 नवंबर को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबाडीह के पास एक बंद पड़े पत्थर खदान में किन्नर काजल की लाश मिली थी। इस दौरान शव के पास 500-500 रुपए के तीन गड्डी में 1,50,000 कैश लाश से बरामद किया गया था। साथ ही शव को किसी धारदार हथियार से गले और शरीर के अन्य भागों में घातक वार कर मृतक की हत्या करना पाया गया था। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्र. 865/2024 धारा 103,238 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
CG Crime: 48 घंटे के भीतर किया मामले का खुलासा
इस हत्याकांड को 48 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझा लिया था और 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच पर किन्नर मठ प्रमुख बनने के लिए सुपारी किलर के माध्यम से अपने प्रतिद्वंदी किन्नर काजल की हत्या करना पाया गया। इस पूरी कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल के निम्नांकित 13 अधिकारी कर्मचारियों का विशेष एवं सराहनीय योगदान रहा। जिसके बाद एसपी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
CG Crime: ये हुए सम्मानित
1. निरीक्षक प्रणाली वैद्य, प्रभारी साइबर सेल
2. उप निरीक्षक राजकुमार डहरिया, थाना सिटी कोतवाली
3. सहायक उप निरीक्षक संजीव सिंह राजपूत, साइबर सेल
4. सहायक उप निरीक्षक जमील खान, थाना सिटी कोतवाली
5. सहायक उप निरीक्षक उत्तर कुमार साहू, थाना सिटी कोतवाली
6. सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटिल, चौकी प्रभारी करहीबाजार
7. प्रधान आरक्षक उत्तम चतुर्वेदी, थाना सिटी कोतवाली
8. प्रधान आरक्षक टीकेमणी कुमार, साइबर सेल
9. आरक्षक गौरी शंकर कश्यप, साइबर सेल
10. आरक्षक मिलन कुमार साहू, साइबर सेल
11. आरक्षक सुखनंदन खूंटे, साइबर सेल
12. आरक्षक रामनाथ पैकरा, साइबर सेल
13. आरक्षक रवि तिवारी, थाना सिटी कोतवाली