CG Crime : 14 चक्का ट्रक से 32 लाख का गांजा जब्त, ड्राइवर सीट में मिला गुप्त चैम्बर, दो गिरफ्तार...

CG Crime : महासमुंद। महासमुंद जिले में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 चक्का ट्रक से 32 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने ट्रक में छिपाकर रखे गए गांजे के 158 पैकेट को जब्त किया, जिनकी कुल वजन 164 किलोग्राम थी।
CG Crime : पुलिस को पिन पॉइंट सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का 14 चक्का ट्रक, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 94 टी 4673 है, उड़ीसा से गांजा लेकर महासमुंद की ओर आ रहा है। इसके बाद एएनटीएफ और पुलिस की टीम ने ग्राम सिरपुर नाका उड़ीसा बॉर्डर के पास नाकाबंदी की और ट्रक को घेरकर रोका। जब ट्रक को रोका गया, तो उसमें सवार दो व्यक्तियों से नाम पूछा गया। उन्होंने अपने नाम बलबीर कुशवाहा 35 वर्ष, निवासी मुरेरा, जिला दतिया, मध्य प्रदेश और अखलेश अहिरवार 30 वर्ष, निवासी राजापुर, जिला दतिया, मध्य प्रदेश बताये। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से कपास का बीज लेकर राजस्थान जा रहे थे।
CG Crime : हालांकि, जब पूछताछ में भिन्नता पाई गई, तो पुलिस ने ट्रक की बारीकी से तलाशी ली। जब पुलिस ने ट्रक के केबिन की गहन जांच की, तो ड्राइवर की सीट के पीछे गुप्त चैम्बर का पता चला, जिसमें 158 पैकेट छिपाकर रखे गए थे। पैकेट खोलने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। कुल 164 किलोग्राम गांजा की कीमत लगभग 32 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। मौके पर पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ थाना बलौदा में अपराध दर्ज कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।