CG Crime : स्कूल के पीछे बना नशे का अड्डा, 12.86 लाख के नशीले कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2026
एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
CG Crime : जगदलपुर। जिले में ‘नशामुक्त बस्तर’ अभियान के तहत पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और करारा प्रहार किया है। बोधघाट थाना पुलिस ने मिशन ग्राउंड स्कूल के पीछे घेराबंदी कर नशीली दवाओं के एक शातिर तस्कर को रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद की गई है, जिसकी बाजार कीमत करीब 12 लाख 86 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कूल परिसर के पीछे एक युवक नशीली दवाओं की सप्लाई की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी और संदिग्ध अवस्था में खड़े मोहम्मद सिराज को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 240 नग ट्रामाडोल और स्पास्मो प्रॉक्सीवोन कैप्सूल बरामद हुए।
जांच में सामने आया है कि मोहम्मद सिराज नशे के अवैध कारोबार का पुराना खिलाड़ी है। वर्ष 2023 में भी वह एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है, लेकिन बाहर आते ही दोबारा इसी धंधे में उतर गया। इस बार उसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर पड़ी और वह बच नहीं सका। फिलहाल बोधघाट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

