CG Accident : बर्थडे की खुशी मातम में बदली, तेज रफ्तार बाइक पुलिया से गिरी, युवक की मौत
CG Accident : दुर्ग। बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवकों की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं। थाना अंडा क्षेत्र के ग्राम निकुम–मासाभाठ मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही बाइक पुलिया से नीचे गिर गई, जिससे भिलाई निवासी 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान आयुष दास उर्फ नोहर दास, निवासी केम्प-01, तीन दर्शन मंदिर के पास, भिलाई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आयुष अपने दोस्त टिकेन्द्र कुमार रजक की मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम रूदा में आयोजित एक मित्र की बर्थडे पार्टी में गया था। कार्यक्रम के बाद दोनों भिलाई लौट रहे थे, तभी मासाभाठ पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसे में आयुष को गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही डायल-112 की मदद से उसे जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस जांच में यह सामने आया कि दुर्घटना बाइक चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई। थाना अंडा में मर्ग कायम कर आरोपी चालक टिकेन्द्र कुमार रजक के खिलाफ बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

