Breaking News
:

बीएसएफ इंस्पेक्टर से 71 लाख की ठगी, एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा, साइबर पुलिस ने दर्ज किया केस...

MP News

इस मामले की शिकायत अब पीड़ित इंस्पेक्टर ने ग्वालियर एसपी से की है।

MP News : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में साइबर ठगों ने एक और बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार ठगी का शिकार बीएसएफ के टेकनपुर स्थित अकादमी में पदस्थ इंस्पेक्टर अवसार अहमद हुए हैं। ठगों ने उन्हें एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनसे 71 लाख रुपये की बड़ी रकम हड़प ली। इस मामले की शिकायत अब पीड़ित इंस्पेक्टर ने ग्वालियर एसपी से की है।


MP News : कैसे हुआ ठगी का शिकार-
अवसार अहमद को दिसंबर 2024 में साइबर ठगों ने एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट में फंसा लिया। उन्हें बताया गया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके मनी लॉन्ड्रिंग के लिए फर्जी खाते खोले गए हैं। इसके बाद ठगों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने इस बारे में अपने परिवार से बात की, तो उनका और उनके परिवार का नाम इस मामले में घसीटा जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा।


MP News : इस डर से उन्होंने पूरी जानकारी अपने परिवार से छिपाए रखी। ठगों ने उन्हें दबाव में रखकर लगातार कई बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। इस दौरान अवसार अहमद ने 5 आरटीजीएस और 29 यूपीआई ट्रांजेक्शनों के जरिए कुल 71 लाख रुपये ठगों को ट्रांसफर कर दिए। इसके अलावा, ठगों ने उनके दिल्ली स्थित एक संपत्ति को भी बेच लिया और उसकी रकम भी अपने कब्जे में कर ली।


MP News : बेटे को शक हुआ और मामला सामने आया-
अवसार अहमद ने पूरे महीने तक अपने बेटे को इस बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन 2 जनवरी 2025 को जब उनके बेटे ने उनकी परेशानियों को महसूस किया, तो उन्होंने आखिरकार अपने बेटे से पूरी बात साझा की। इसके बाद बेटे ने ग्वालियर पहुंचकर पिता को हिम्मत दी और इस ठगी की शिकायत लेकर ग्वालियर एसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी।


MP News : ग्वालियर एसपी ने किया मामला दर्ज-
ग्वालियर एसपी धर्मबीर सिंह यादव ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत साइबर पुलिस को सक्रिय किया और इस ठगी के खिलाफ थ्प्त् दर्ज कर ली। एसपी ने कहा कि पुलिस जल्द ही इस केस से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी और ठगों का पता लगाने का प्रयास करेगी। साथ ही, उन्होंने पीड़ित इंस्पेक्टर को आश्वासन दिया कि उनका पैसा जल्द से जल्द रिकवर करने की पूरी कोशिश की जाएगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us