Bihar Assembly Election 2025: पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी, सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव ने डाला वोट, जानिए अब तक कितना मतदान हुआ
Bihar Assembly Election 2025: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। करीब 3.75 करोड़ मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। इन सीटों पर जनता का रुझान राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा।
Bihar Assembly Election 2025: पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों समेत कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है। राघोपुर से तेजस्वी यादव, महुआ से तेज प्रताप यादव, मोकामा से अनंत सिंह, तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, छपरा से खेसारी लाल यादव, भोर से प्रीति किन्नर और काराकाट से ज्योति सिंह मैदान में हैं।
Bihar Assembly Election 2025: सुबह नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सहरसा में सबसे अधिक 15.27% मतदान हुआ, जबकि पटना में सबसे कम 11.22% वोटिंग दर्ज की गई। मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मतदान किया और मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती ने पटना में वोट डाला। मीसा ने महागठबंधन की जीत का दावा किया।
Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मतदाताओं से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दों पर वोट करने की अपील की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर संदेश देते हुए कहा, “पहले मतदान, फिर जलपान”। लखीसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी मतदान किया। गिरिराज ने दावा किया कि एनडीए 121 में से 95 सीटें जीतने जा रही है। पहले चरण का यह मतदान जहां सियासी दिग्गजों की परीक्षा है, वहीं जनसुराज पार्टी के लिए यह चरण उसकी राजनीतिक दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है।

