66 मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ, 21 जिलों के गांवों को मिलेंगी चलित स्वास्थ्य सेवाएं

- Rohit banchhor
- 06 Jan, 2025
इस सुविधा के शुरू होने से मध्य प्रदेश के 1268 गांव की लाखो आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में 'पीएम जनमन योजना' के अंतर्गत 21 जिलों में 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ कर यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल मेडिकल यूनिट 21 जिलों के 87 विकासखंड के लाखों नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेगी। प्रदेश के दुरुस्त और पिछड़ा क्षेत्र तक स्वस्थ सेवाएं पहुंचाने के लिए यह यूनिट सेवा शुरू की गई है। इस सुविधा के शुरू होने से मध्य प्रदेश के 1268 गांव की लाखो आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
MP News : मोबाइल मेडिकल यूनिट में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। साथ ही सशक्त मशीन, कान की जांच के लिए ऑटोस्केप, एक्सरे मशीन,स्ट्रक्चर और ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद हैं। यह मोबाइल मेडिकल यूनिट महीने के 24 दिन ग्रामों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए 21 जिलों के 87 विकासखंड के लाखों नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
MP News : प्रदेश के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिटसेवा शुरू की गई है। प्रमुख रूप से अनूपपुर, अशोक नगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दतिया, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, कटनी, मंडला, मुरैना, नरसिंहपुर, सतना, शहडोल, श्योपुर, सीधी, शिवपुरी, जबलपुर, रायसेन, उमरिया एवं विदिशा जिले को इससे लाभ मिलेगा।।