तीसरी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, घर में मौजूद बेटियों को पता नहीं, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच...

- Rohit banchhor
- 10 Dec, 2024
पुलिस ने इसे दुर्घटना, आत्महत्या और हत्या सभी एंगल से जांचने का निर्णय लिया है।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के मिसरौद थाना क्षेत्र में स्थित पारस हर्मिटेज अपार्टमेंट में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में 43 वर्षीय सारिका जैन तीसरी मंजिल से गिर गई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा था, आत्महत्या या हत्या। पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
MP News : बता दें कि मृतिका सारिका जैन के पति अभिषेक जैन के अनुसार, वह सोमवार को अपने ऑफिस गए हुए थे, और घर पर उनकी पत्नी और दोनों बेटियां थीं। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना के वक्त सारिका की बेटियां घर पर थीं, लेकिन उन्हें शोर सुनकर ही जानकारी मिली कि उनकी मां नीचे गिर गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की है, जिसमें सारिका गिरते हुए नजर आ रही है, लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि वह कैसे गिरी।
MP News : एसीपी डॉ. रजनीश कश्यप ने मामले की जांच के बारे में बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। इस हादसे के पीछे की असल वजह का पता लगाने के लिए पूरी तफ्तीश की जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने इसे दुर्घटना, आत्महत्या और हत्या सभी एंगल से जांचने का निर्णय लिया है।