Breaking News
:

Vande Bharat Sleeper Train: प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, 14 घंटे में हावड़ा से पहुंचाएगी कामाख्या, जानें किराया से रूट तक सबकुछ

Vande Bharat Sleeper Train

Vande Bharat Sleeper Train: नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक रूप से शुरू कर दिया। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से असम के गुवाहाटी (कामाख्या) तक 958 किलोमीटर की दूरी महज 14 घंटे में तय करेगी, जबकि पहले यह सफर लगभग 17 घंटे में पूरा होता था।


ट्रेन की संरचना और किराया


वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे:


11 थर्ड एसी

4 सेकंड एसी

1 फर्स्ट एसी


किराए की बात करें तो गुवाहाटी से हावड़ा तक थर्ड एसी का किराया लगभग 2,300 रुपये रखा गया है। यह राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में थोड़ी अधिक सुविधाजनक और आधुनिक सेवा प्रदान करती है।


आधुनिक सुविधाएं और आराम


ट्रेन को लंबी दूरी की रात की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। कोच के इंटीरियर में भारतीय संस्कृति की झलक दी गई है, जिससे माहौल आकर्षक और सुकूनभरा बना रहे। बर्थ, लाइटिंग और कोच की संरचना इस तरह बनाई गई है कि लंबे सफर में यात्रियों को थकान न हो। स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए ट्रेन में डिसइंफेक्टेंट और यूवीसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को नष्ट करके शुद्ध हवा प्रदान करती है।


सुरक्षा और हाई-टेक सिस्टम


सुरक्षा के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में ‘कवच’ ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम लगाया गया है, जो ट्रेन की गति और सिग्नल पर नजर रखता है और दुर्घटनाओं की संभावना कम करता है। इसके साथ इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट भी दी गई है, जिससे यात्री सीधे स्टाफ से संपर्क कर सकेंगे। ट्रेन का बाहरी डिजाइन एयरोडायनामिक रखा गया है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है और सफर स्मूद होता है। सभी दरवाजे ऑटोमैटिक हैं और स्टेशन पर स्वतः खुलते और बंद होते हैं।


रफ्तार और प्रीमियम अनुभव


वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि सामान्य परिचालन में यह लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। यात्रियों को सफर के दौरान हाई क्वालिटी कंबल, कवर और एडवांस्ड बेडरोल की सुविधा मिलेगी। ट्रेन में एर्गोनोमिक बर्थ, बेहतर कुशनिंग और शोर कम करने की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कैटरिंग सेवा भी उपलब्ध है। सभी ऑनबोर्ड स्टाफ निर्धारित यूनिफॉर्म में रहेंगे, ताकि यात्रियों को व्यवस्थित और बेहतर सेवा मिल सके।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us