UPW vs MI: यूपी वारियर्स की लगातार दूसरी जीत, मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
UPW vs MI: नवी मुंबई। महिला प्रीमियर लीग 2026 में यूपी वारियर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में यूपी वारियर्स ने मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही यूपी की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और किरण नवगिरे खाता खोले बिना आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की शानदार साझेदारी की। फीबी लिचफील्ड 61 रन बनाकर 124 के कुल स्कोर पर आउट हुईं, जबकि कप्तान मेग लैनिंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की अहम पारी खेली।
इसके बाद हरलीन देओल और क्लो ट्रयोन ने तेजी से रन जोड़े और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। हरलीन देओल ने 25 रन बनाए, जबकि क्लो ट्रयोन 21 रन बनाकर आउट हुईं। यूपी वारियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। मुंबई की ओर से अमेलिया केर ने 3 विकेट लिए, जबकि नैट साइवर ब्रंट को 2 सफलता मिली। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी खराब रही।
सजीवन सजना 10 रन बनाकर आउट हुईं और इसके बाद हेली मैथ्यूज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। नैट साइवर ब्रंट 15 रन ही बना सकीं, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 18 रन बनाकर आउट हो गईं। महज 69 रन पर मुंबई इंडियंस के पांच विकेट गिर चुके थे। छठे विकेट के लिए अमेलिया केर और अमनजोत कौर के बीच 83 रनों की साझेदारी जरूर हुई, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं साबित हुई। अमनजोत कौर 41 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि अमेलिया केर 49 रन बनाकर नाबाद रहीं।
मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी और मुकाबला 22 रनों से हार गई। यूपी वारियर्स की ओर से गेंदबाजी में शिखा पांडे ने 2 विकेट झटके, जबकि क्लो ट्रयोन, सोफी एक्लस्टोन और क्रांति गौड़ को 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ यूपी वारियर्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।

