UPW vs GG WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने जीत के साथ किया आगाज़, यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया
UPW vs GG WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स को 10 रनों से मात दी और टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। इस मैच में गुजरात जायंट्स ने WPL इतिहास का अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
UPW vs GG WPL 2026: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 207 रन बनाए। टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली और पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई। बेथ मूनी 13 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि सोफी डिवाइन 38 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं।
UPW vs GG WPL 2026: इसके बाद अनुष्का शर्मा और कप्तान एश्ले गार्डनर ने पारी को मजबूती दी। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की अहम साझेदारी हुई। इस दौरान एश्ले गार्डनर ने अर्धशतक जड़ा, जबकि अनुष्का शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुईं। गार्डनर ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। अंत में जॉर्जिया बेयरहम (27 रन) और भारती फुलमाली (14 रन) ने अंतिम दो ओवरों में 34 रन जोड़कर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। यूपी वॉरियर्स की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 2 विकेट लिए।
UPW vs GG WPL 2026: लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। किरण नवगिरे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन लैनिंग 30 रन बनाकर आउट हो गईं।
UPW vs GG WPL 2026: इसके बाद यूपी की टीम लड़खड़ा गई और 73 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। मेग लैनिंग के बाद हरलीन देओल और दीप्ति शर्मा भी जल्दी पवेलियन लौट गईं। हालांकि एक छोर से फीबी लिचफील्ड ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और महज 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने श्वेता सेहरावत के साथ 69 रनों की साझेदारी की। श्वेता 25 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि लिचफील्ड 78 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटीं।
UPW vs GG WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की टीम अंततः 197 रन ही बना सकी और गुजरात जायंट्स ने यह मुकाबला 10 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने WPL 2026 में अपने अभियान की दमदार शुरुआत की।

