UP Weather : यूपी में ठंड का कहर जारी, कोल्ड डे का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। मौसम विभाग ने ‘कोल्ड डे’ और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे की सफेद चादर छाए रहने की संभावना है। कई जगहों पर जीरो विजिबिलिटी वाला कोहरा भी आम जनता के लिए परेशानी का कारण बनेगा।
कोहरे का कहर
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। 18 जनवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसे ही मौसम का अनुमान है। इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी होने की संभावना है।
प्रभावित जिलों की सूची
आईएमडी ने कोहरे और ठंड के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज इन जिलों में घना कोहरा देखने को मिलेगा: पीलीभीत, आगरा, लखीमपुर खीरी, मथुरा, सीतापुर, सहारनपुर, बाराबंकी, मुज्जफरनगर, अयोध्या, बिजनौर, मेरठ, अंबेडकर नगर, अलीगढ़, गोरखपुर, देवरिया, बागपत, कानपुर, हापुड़, कन्नौज, संभल, बहराइच, रामपुर, श्रावस्ती, बदायूं, बलरामपुर, मुरादाबाद, सिद्धार्थनगर, बरेली, महाराजगंज, शाहजहांपुर।
आम जनता को दी चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है। विशेषकर वाहन चालकों को कोहरे के कारण कम दृश्यता वाली स्थिति में धीमी गति से वाहन चलाने की चेतावनी दी गई है। अगले दो दिनों में तापमान में तेज बदलाव होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

