UP News : मथुरा में जन्माष्टमी पर CM योगी ने की 30 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा, बोले- ब्रज में बजेगा द्वापर युग का बिगुल

UP News : मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के अवसर पर मथुरा में उत्साह और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। लाखों श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के दर्शन किए, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ब्रज की पावन धरती पर पहुंचकर जन्माष्टमी की रौनक को और बढ़ाया। इस दौरान सीएम योगी ने विधि-विधान से श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की और ब्रज के विकास के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा, "ब्रज में फिर से द्वापर युग की झलक दिखेगी।"
UP News : बच्चों को दुलार और उपहार
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सीएम योगी पांचजन्य सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने बाल स्वरूप बच्चों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से खीर खिलाई और उपहार देकर उनका मन जीता। इस दौरान उन्होंने कहा, "श्रीकृष्ण की निष्काम कर्म की शिक्षाएं हमें प्रेरणा देती हैं। यह प्रेरणा हमें अजेय बनाती है, जिससे कोई भी हमारे सामने टिक नहीं सकता।"
UP News : मथुरा का विकास
योगी सरकार की प्राथमिकता पिछले आठ वर्षों में सीएम योगी ने 38वीं बार मथुरा का दौरा किया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनकी सरकार के लिए मथुरा का विकास सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। काशी और अयोध्या की तरह मथुरा को भी योगी सरकार ने अपने विकास एजेंडे का प्रमुख केंद्र बनाया है। बार-बार मथुरा आकर सीएम योगी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति पूर्ण समर्पित है।
UP News : ब्रज का कायाकल्प
सीएम योगी की घोषणाओं से ब्रज क्षेत्र में विकास की नई लहर आने की उम्मीद है। 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं के तहत मथुरा को विश्वस्तरीय धार्मिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। यह घोषणा न केवल मथुरा के लिए बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जो ब्रज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।