MP News : एमपी में बनेगा इंजीनियर्स रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंजीनियर्स की तुलना भगवान हनुमान से की

MP News : भोपाल। इंजीनियर्स डे-2025 के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में इंजीनियर्स रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी। इस संस्थान के माध्यम से इंजीनियर्स को नई तकनीकों और कार्य पद्धतियों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
सीएम ने इंजीनियर्स की तुलना भगवान हनुमान से करते हुए कहा कि वे हर चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले शक्तिशाली योद्धा के समान हैं। उन्होंने चिनाब ब्रिज जैसे अभूतपूर्व निर्माणों का उदाहरण देते हुए इंजीनियर्स की उत्कृष्टता की सराहना की।
MP News : सम्मान समारोह में पुरस्कार वितरण
भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने 7 इंजीनियर्स को मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया पुरस्कार और 4 ठेकेदारों को विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने लोक निर्माण विभाग के नवाचारों लोक निर्माण सर्वेक्षण ऐप, लोक परियोजना प्रबंधन प्रणाली और विभागीय न्यूजलेटर का शुभारंभ भी किया।
MP News : आरंभकर्ता और सृष्टिकर्ता
अपने संबोधन में डॉ. मोहन यादव ने कहा, "अभियंता का अर्थ है आरंभ और शुभारंभ करने वाला। ईश्वर सबसे बड़ा अभियंता हैं, जिन्होंने इस संसार की रचना की।" उन्होंने सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की 20वीं शताब्दी में कठिन समय में अभियांत्रिकी के क्षेत्र में स्थापित कीर्तिमानों का जिक्र किया। साथ ही, महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस द्वारा पौधों में जीवन की खोज का उल्लेख करते हुए वैज्ञानिकों के योगदान को रेखांकित किया।
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की, जिन्होंने पीएम गति शक्ति जैसे योजनाओं के माध्यम से इंजीनियर्स को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने अंतरिक्ष मिशन की असफलता के समय पीएम के वैज्ञानिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का उदाहरण दिया। डॉ. यादव ने कहा कि नई संसद भवन मध्य प्रदेश की प्राचीन संरचनाओं से प्रेरित हैं, जो इंजीनियरिंग की महत्ता को दर्शाता है।