UP Crime : दिनदहाड़े एक ही परिवार के 4 लोगों का मर्डर, ईंट से कुचलकर की हत्या
UP Crime : एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड से पूरे गांव में दहशत और हड़कंप का माहौल है।
मृतकों में बुजुर्ग गंगा सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी, बहू रत्ना और पोती ज्योति शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, गंगा सिंह दोपहर के समय अपनी दुकान से घर लौटे थे। इसी दौरान हमलावरों ने घर के अंदर सभी पर हमला कर दिया। सभी के सिर पर किसी भारी वस्तु, संभवतः ईंट से वार किए गए।
घटनास्थल पर एक शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि दो शव बेड के पास फर्श पर पड़े थे। गंभीर रूप से घायल श्यामा देवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। इस तरह पूरे परिवार का खात्मा हो गया।
स्कूल गया पोता बचा-
हादसे के वक्त परिवार का पोता स्कूल गया हुआ था, जिससे उसकी जान बच गई। स्कूल से लौटकर जब वह घर पहुंचा और अंदर का मंजर देखा तो उसकी चीख निकल गई। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
SP मौके पर, कई हमलावरों की आशंका-
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए एटा के एसपी श्याम नारायण सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी के सिर ईंट से कुचले गए थे। घटनास्थल से खून से सनी कई ईंटें बरामद की गई हैं। पुलिस को आशंका है कि वारदात को एक से अधिक हमलावरों ने अंजाम दिया है, क्योंकि बिना चीख-पुकार के चार लोगों की हत्या अकेले किसी एक व्यक्ति के लिए संभव नहीं मानी जा रही। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

