Under-19 World Cup 2026: भारत ने सबसे पहले सुपर सिक्स में बनाई जगह, बांग्लादेश को हराकर किया क्वालीफाई, ऐसा होगा सुपर-6
Under-19 World Cup 2026: बुलावायो (जिम्बाब्वे): आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर सिक्स स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप स्टेज में लगातार दो जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई है, जिसने सुपर सिक्स में जगह पक्की की।
Under-19 World Cup 2026: भारत ग्रुप बी में है, जिसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और अन्य टीम शामिल हैं। ग्रुप स्टेज के अपने पहले दो मैच जीतकर भारत ने 4 अंक हासिल कर लिए, जिससे सुपर सिक्स की बर्थ कन्फर्म हो गई। बांग्लादेश के खिलाफ हालिया जीत ने भारत का दावा और मजबूत कर दिया। अन्य 15 टीमों में से कोई भी अभी तक दो मैच जीतकर इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकी है।
Under-19 World Cup 2026: टूर्नामेंट में 16 टीमें चार ग्रुप में बांटी गई हैं और हर ग्रुप से टॉप-3 टीमें सुपर सिक्स में जाएंगी। सुपर सिक्स में 12 टीमों को दो ग्रुप्स में विभाजित किया जाएगा, जहां हर टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों से भिड़ेगी। दोनों सुपर सिक्स ग्रुप्स से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। अगर भारत बाकी मैच भी जीत लेता है तो ग्रुप टॉपकर सुपर सिक्स में मजबूत स्थिति में जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि यह टीम ट्रॉफी तक का सफर तय करेगी।

