क्रिकेटर को बंधक बनाकर लूटपाट और मारपीट करने वाले गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 28 Oct, 2024
मैं अपने दोस्त आशीष कुमार के साथ पहुंचा तो वहां पहले से तीन लड़के मौजूद थे।
MP Crime : भोपाल। क्रिकेटर को बंधक बनाकर अड़ीबाजी, मारपीट कर मोबाइल और रुपए छीनने वाली महिला और उसके साथियों को ऐशबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 50 हजार रुपए का माल बरामद किया है। ऐशबाग पुलिस ने बताया कि कर्मवीर नगर निजामुद्दीन कालोनी में रहने वाले अमित कुमार शर्मा 23 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 अक्टूबर को खुशी की सहेली ने फोन कर खुशी की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ऐशबाग बुलाया था।
MP Crime : मैं अपने दोस्त आशीष कुमार के साथ पहुंचा तो वहां पहले से तीन लड़के मौजूद थे। यहां खुशी के साथ तीनों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने खुशी, मोह. कैफ, आरिष खान और दो नाबालिग को गिरतार कर लिया है।आरोपियों ने एटीएम से 4500, 2000 निकाले और 1800 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। 15 हजार रुपए नकदी और आशीष के पास रखे 5300 रुपए सहित मोबाइल छीन लिए थे। खुशी ने अपने दोस्तों के साथ अमित कुमार और उसके दोस्त आशीष का अपहरण कर उससे अड़ीबाजी और मारपीट की थी।