एमपी में 9 दिनों तक बंद रहेगा समग्र एप्लीकेशन पोर्टल, लोगो के काम बाधित न हो उसके लिए मिलेगी यह सुविधा

- Rohit banchhor
- 05 Feb, 2025
समग्र आईडी में नया नाम जोड़ना या पुराना नाम हटाने जैसे काम इस दौरान नहीं हो सकेंगे।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार का समग्र पोर्टल 7 फरवरी से 15 फरवरी तक अपडेशन कार्य के चलते बंद रहेगा। इस दौरान कुछ जरूरी कार्य बाधित हो सकते हैं। इस दौरान समग्र पोर्टल की जगह मिरर सर्वर के जरिए पेंशन, स्कॉलरशिप, खसरा-खतौनी की नकल, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र और मूल निवासी जैसे अन्य दस्तावेज आम दिनों की तरह बनते रहेंगे। विभागीय जानकारी के अनुसार, समग्र पोर्टल को 5 से 10 फरवरी तक अपडेट किया जाना था।
MP News : पहले माना जा रहा था कि जब तक यह पोर्टल अपडेट किया होगा, तब तक समग्र सहित अन्य सेवाएं ठप रहेंगी। लेकिन देर शाम मप्र इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने लोगों के प्रमाण पत्रों के लिए लोग परेशान न हों, इसके लिए व्यवस्था में बदलने के आदेश जारी किए। इसके मुताबिक, समग्र एप्लीकेशन पोर्टल और उससे संबंधित दूसरी सभी एप्लीकेशन को नए सर्वर इंफ्रा (एसडीसी 2.0) पर माइग्रेट की जाएगी।
MP News : इसके चलते 7 फरवरी रात 8 बजे से 14 फरवरी रात 8 बजे तक बंद समग्र पोर्टल और उससे संबंधित एप्लीकेशन पूरी तरह से बंद रखी जाएंगी। यह सभी प्रमाण पत्रों का काम नए सर्वर इंफ्रा (एसडीसी 2.0) के जरिए किया जाएगा। हालांकि नया समग्र आईडी नंबर, समग्र आईडी में नया नाम जोड़ना या पुराना नाम हटाने जैसे काम इस दौरान नहीं हो सकेंगे।