Renovation Tender of Delhi CM's House Cancelled: दिल्ली सीएम के बंगले का रेनोवेशन टेंडर रद्द, पीडब्ल्यूडी ने बताए प्रशासनिक कारण

Renovation Tender of Delhi CM's House Cancelled: नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बंगला नंबर-1 के रेनोवेशन के लिए जारी 60 लाख रुपये का टेंडर रद्द कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया। टेंडर के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था, जिसमें आप ने बंगले को 'माया महल' करार दिया।
रेखा गुप्ता को दो बंगले आवंटित हैं। बंगला नंबर-1, जो पहले उपराज्यपाल का दफ्तर था, अब उनका निवास होगा। इसमें कमरों को केबिन और क्यूबिकल्स में बांटा गया था, जिसके चलते रेनोवेशन की जरूरत थी। बंगला नंबर-2 कैंप ऑफिस के रूप में इस्तेमाल होगा। गुप्ता अभी अपने शालीमार बाग वाले निजी घर में रह रही हैं।
पहले टेंडर में इलेक्ट्रिकल और इंटीरियर फिटिंग्स के लिए 14 एसी (7.7 लाख), पांच स्मार्ट टीवी (9.3 लाख), 6.03 लाख की लाइट्स, 14 सीसीटीवी (5.73 लाख), 23 प्रीमियम सीलिंग फैन (1.8 लाख), 16 दीवारी फैन और दो लाख का यूपीएस सिस्टम शामिल था। बंगले में चार बेडरूम, ड्रॉइंग रूम, बिजनेस हॉल, विजिटर हॉल, लॉन और किचन हैं।