Raipur City News : जीएसटी विभाग की कार्रवाई, बिना ई-वे बिल के पहुंचे दो ट्रक सामान जब्त, व्यापारियों से पूछताछ जारी...

- Rohit banchhor
- 08 Nov, 2024
विभाग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से राज्य में कर चोरी पर अंकुश लगेगा और व्यापारिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित होगा।
Raipur City News : रायपुर। स्टेट जीएसटी विभाग ने राजधानी रायपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना ई-वे बिल के सामान लेकर पहुंचे दो ट्रकों को जब्त कर लिया है। इस सामान में मोबाइल एसेसरीज़, स्पीकर, स्मार्टवॉच और कपड़े की खेप शामिल है, जिसे नागपुर से रायपुर लाया गया था।
Raipur City News : सूत्रों के अनुसार लगभग दो दर्जन कारोबारियों ने यह सामान मंगवाया था, लेकिन जीएसटी नियमों का उल्लंघन करने के कारण विभाग ने इस पर तत्काल कार्रवाई की। बिना ई-वे बिल के सामान की तस्करी के आरोप में विभाग की टीम ने ट्रकों को जब्त किया और अब आगे की जांच की जा रही है।
Raipur City News : इस मामले में जीएसटी विभाग व्यापारियों से पूछताछ कर रहा है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि सामान के मालिकों और उनके द्वारा किए गए नियमों के उल्लंघन की पूरी जानकारी हासिल की जा सके। विभाग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से राज्य में कर चोरी पर अंकुश लगेगा और व्यापारिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित होगा।