PM Narendra Modi : पीएम मोदी ने लॉन्च किए 130 करोड़ में बने 3 स्वदेशी परम रुद्र सुपर कंप्यूटर...

- Rohit banchhor
- 26 Sep, 2024
2015 में शुरू हुए नेशनल सुपर कंप्यूटिंग मिशन के तहत भारत अब सुपर कंप्यूटर तकनीक में बड़े देशों के बराबर खड़ा हो गया है।
PM Narendra Modi : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 26 सितंबर को तीन स्वदेशी परम रुद्र सुपर कंप्यूटर लॉन्च किए, जिनकी कुल लागत 130 करोड़ रुपये है। यह कदम राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इन सुपर कंप्यूटरों को पुणे, दिल्ली और कोलकाता में तैनात किया गया है, ताकि विभिन्न वैज्ञानिक विषयों में अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा सके।
PM Narendra Modi : इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि कोई देश तभी बड़ी उपलब्धियों का लक्ष्य रख सकता है जब उसके पास बड़ी दृष्टि हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रौद्योगिकी का उन्नयन गरीबों को सशक्त बनाने के लिए होना चाहिए। 2015 में शुरू हुए नेशनल सुपर कंप्यूटिंग मिशन के तहत भारत अब सुपर कंप्यूटर तकनीक में बड़े देशों के बराबर खड़ा हो गया है। मोदी ने यह भी बताया कि भारत क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में भी अग्रणी हो रहा है, जो भविष्य में उद्योग और स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर लाएगा।
PM Narendra Modi : वहीं पीएम मोदी ने मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए एक उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) प्रणाली का भी उद्घाटन किया, जिसमें 850 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। यह प्रणाली पुणे और नोएडा में स्थापित की गई है और मौसम संबंधी अनुप्रयोगों में भारत की कम्प्यूटेशनल क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगी।