Naxalite Surrendered : 'लोन वर्राटू' अभियान के तहत 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 927 तक पहुंचा आंकड़ा...

- Rohit banchhor
- 29 Mar, 2025
आत्मसमर्पण करने वालों में पोटाली पंचायत जनताना सरकार के अध्यक्ष सिक्का उर्फ भीमा मण्डावी सहित कई प्रमुख नक्सली शामिल हैं।
Naxalite Surrendered : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के 'लोन वर्राटू' (घर वापसी) अभियान ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। 15 माओवादियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया, जिनमें 9 आरपीसी मिलिशिया सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में पोटाली पंचायत जनताना सरकार के अध्यक्ष सिक्का उर्फ भीमा मण्डावी सहित कई प्रमुख नक्सली शामिल हैं।
Naxalite Surrendered : इस सफलता के पीछे पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप और सीआरपीएफ अधिकारियों की टीम का अहम योगदान रहा। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि और पुनर्वास की अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली रोड खोदने, नक्सली बैनर लगाने जैसी गतिविधियों में शामिल थे।
Naxalite Surrendered : गौरतलब है कि 'लोन वर्राटू' अभियान के तहत अब तक 221 इनामी सहित कुल 927 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इस अभियान के तहत सुरक्षा बलों द्वारा गांव-गांव जाकर नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सरकार की पुनर्वास नीति और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों का ही नतीजा है कि लगातार नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं।
Naxalite Surrendered : आत्मसमर्पित माओवादियों की सूची-
1.सिक्का उर्फ भीमा मण्डावी पिता स्व0 नहीं मालूम उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी पोटाली सूलेपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा ( पोटाली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष )।
2.आसमति आोयाम पिता कमलू ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (सीएनएम सदस्य)।
3. मंगल ओयाम पिता सन्नू ओयाम उम्र लगभग 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (भूमकाल मिलिशिया सदस्य)।
4.लक्ष्मण उर्फ कर्मा पुनेम पिता आयतु पुनेम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।(बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।
5.राजेश ओयाम पिता कुम्मा ओयाम उम्र लगभग 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।
6.गजलू कुंजाम पिता स्व0 कुमा कुंजाम उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य)।
7.सनकू कड़ती पिता बुधू कड़ती उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।
8.दुनारू ओयाम पिता स्व0 सुदरू ओयाम उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।
9. रूपाराम वेंजाम पिता स्व0 मंगलू वेंजाम उम्र लगभग 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी निराम स्कूलपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर (ग्राम निराम डीएकेएमएस सदस्य)।
10 .घासी लेकाम उर्फ पिन्टू पिता स्व0 मंगल लेकाम उम्र लगभग 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी निराम स्कूलपारा थाना बांगापाल जिला बीजापुर (ग्राम निराम डाॅक्टर टीम सदस्य)।
11. भीमा तेलाम पिता डेक्का तेलाम उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी तमोड़ी गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी सीएनएम सदस्य)।
12. मनकू माड़वी पिता स्व0 बोड्डा माड़वी उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी तमोड़ी लोहारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल डीएकेएमएस सदस्य)।
13 .बोटी पदाम पिता जोगा पदाम उम्र लगभग 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी तमोड़ी कुतूलंकापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।
14 .सन्नू ओढ़ी पिता बुधराम ओढ़ी उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी तमोड़ी लोहारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य)।
15. मनकु ओयाम पिता मंगल ओयाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर (मिलिशिया सदस्य)।